झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गौड़ ब्राह्मण महासभा द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 में झुंझुनूं शहर में 95% तथा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके घर जाकर परिवार के साथ सम्मानित करने के संकल्प के क्रम में समाज के पदाधिकारियों ने प्रतिभाशाली छात्रा निधि के निवास स्थान पर पहुंचकर
छात्रा निधि, जिसने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में 98.17 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है को सम्मानित किया। समाज के पदाधिकारियों द्वारा निधि से पूछने पर कि भविष्य में
वो किस क्षेत्र में जाना पसन्द करेगी तो उसने तुरंत जवाब दिया कि उसका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर कलेक्टर बनकर अपने स्व.दादाजी एडवोकेट श्रीकांत जोशी का सपना पूरा करने का है। परिवार में दादीजी, माता, पिता, छोटी बहिन और छोटा भाई है। इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, महामंत्री शिवचरण पुरोहित, उपाध्यक्ष योगेश चौमाल, मंत्री सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल, रामोतार शर्मा एवम् सुरेंद्र शर्मा भीमसर ने निधि का माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया।