निवाई (लालचंद सैनी): एनीमिया स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ.मौलश्री राठौड ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मैनेजर डॉ.मौलश्री राठौड ने अस्पताल प्रभारी राजेश जैन व बीसीएमएचओ पवन हाथीवाल से एनीमिया (खून की कमी) की रोकथाम व नियंत्रण के बारे में जानकारी ली और एनीमिया से निपटने के लिए अस्पताल की नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के कार्यो की सराहना करते हुए विजिट रजिस्टर में कर्मचारियों के व्यवहार एंव कुशल कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से लिखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था, सोनोग्राफी, एक्सरे, दवा वितरण केंद्र, महिला वार्ड, साफ-सफाई, दवाइयों का स्टॉक और मरीजों की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने लू ताप-घात के लिए बनाए गए वार्ड का भी निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनसे दवाइयों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोनोग्राफी व एक्सरे को देखा और उपस्थित स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर मिलने वाली दवाइयों की जानकारी ली एवं पीएमओ डॉ.राजेश जैन से लू ताप-घात के लिए बनाए गए वार्ड की जानकारी ली। राठौड ने अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण पर सन्तोष जताया। अस्पताल में आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने, साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, जांच केंद्रों सहित अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया एवं पीएमओ डॉ राजेश जैन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
3/related/default