नई दिल्ली (श्रीराम इंदौरिया): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के मानविकी विद्यापीठ के अंतर्गत आधुनिक भारतीय भाषा केंद्र द्वारा प्लेजरिज्म एवं भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर अवलम्बित व्याख्यान का आयोजन आज प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस व्याख्यान में मैत्रेयी महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के उप-अधिष्ठाता, विद्यार्थी कल्याण डॉ.प्रमोद कुमार सिंह मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। डॉ.सिंह भारतीय शास्त्रीय परंपरा के गहन अध्येता, भारतीय परम्परा के ख्यातिलब्ध विद्वान एवं भारतीय भाषावलम्बित एआई टूल्स के विशिष्ट जानकार हैं और इस व्याख्यान के माध्यम से वह भारतीय बौद्धिक परंपरा में मौलिकता, ग्रंथाधिकार एवं साहित्यिक नैतिकता की समझ पर प्रकाश डालेंगे। यह व्याख्यान इग्नू की मानानीय कुलपति एवं कार्यक्रम की संरक्षिका प्रो.उमा कंजिलाल के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है, जिसका संयोजन इग्नू के मानविकी विद्यापीठ की निदेशक प्रो.कौशल्या द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के सहाचार्य डॉ.सुरज कुमार, संस्कृत के प्रोफ़ेसर प्रो.देवेश कुमार मिश्र सहित शुभम शर्मा एवं अनेक शोधार्थी और शिक्षक शिरकत करेंगे। यह व्याख्यान भारतीय परंपरागत ज्ञान और समकालीन शैक्षिक नैतिकता के समन्वय की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है, जो इग्नू द्वारा स्वदेशी ज्ञान प्रणाली को प्रोत्साहन देने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इग्नू में भारतीय ज्ञान परंपरा की दृष्टि में प्लेजरिज्म विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान आज
By -
May 12, 2025
0
Tags: