जोधपुर (रंजन दईया): राजस्थान की सांस्कृतिक धरती से निकलकर अमेरिका के रैंप तक पहुंचने वाली नेहा जाखड़ ने एक बार फिर अपने प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया है। सेवानिवृत्त जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी स्मृति शेष प्रदीप चौधरी की पुत्री नेहा चौधरी अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के तटीय शहर मियामी में 30 मई को आयोजित मियामी फैशन वीक में भारत की ट्रेडिशनल ज्वैलरी डिजाइन को रिप्रेजेंट किया। शुक्रवार को आयोजित प्रतिष्ठित मियामी फैशन वीक में नेहा ने एक प्रमुख भारतीय ज्वेलरी ब्रांड का प्रतिनिधित्व किया। मौजूदा समय में अमेरिका में रहने वाली नेहा जाखड़ मूलतः जोधपुर से ताल्लुक रखती हैं। वह फैशन, स्टाइलिंग और सोशल मीडिया की दुनिया में अपने हुनर और मेहनत से एक अलग पहचान बना चुकी हैं। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की पारंपरिक आभूषण कला और संस्कृति को प्रस्तुत करना न केवल नेहा के लिए, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। नेहा बताती हैं कि मैंने हमेशा अपने देश की परंपराओं और जड़ों को सम्मान दिया है। मियामी जैसे वैश्विक मंच पर भारतीय आभूषण पहनकर रैंप वॉक करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। यह सिर्फ एक अवसर नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। फिलहाल फैशन के क्षेत्र में नेहा की यह उपलब्धि आज की युवा पीढ़ी को यह संदेश देती है कि अगर जुनून सच्चा हो और मेहनत निरंतर हो तो कोई भी सपना असंभव नहीं। उनके परिवारजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नेहा ने पूरे राजस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, हमें उस पर गर्व है। नेहा की यह उपलब्धि ना केवल राजस्थान की समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर ले जाती है, बल्कि यह भी दशार्ती है कि भारतीय महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। उल्लेखनीय है कि नेहा के पिता प्रदीप चौधरी बाड़मेर में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं। नेहा ने दूरभाष पर बताया कि यह अवसर उसके लिए न सिर्फ अपने सपने को पूरा करने जैसा है, बल्कि भारत की कला और विरासत को विदेश में प्रस्तुत करने का एक अनमोल अवसर भी है।
सेवानिवृत्त पीआरओ स्मृति शेष प्रदीप चौधरी की पुत्री नेहा जाखड़ इंटरनेशनल फैशन वीक में हुई शामिल
By -
May 30, 2025
0
Tags: