नई दिल्ली (श्रीराम इंदौरिया): दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समावेशी शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सक्षम की शिक्षक इकाई सक्षम टीचर्स फोरम-एसटीएफ द्वारा समावेशी शिक्षा का निर्माण: शिक्षक और सामुदायिक सशक्तिकरण विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 31 मई 2025 को किया जा रहा है। यह कार्यशाला प्रातः 10 बजे, दिल्ली के कालकाजी स्थित रामानुजन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रारंभ होगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों और समुदायों की भागीदारी से शिक्षा व्यवस्था को अधिक समावेशी, सुलभ और संवेदनशील बनाना है, जिससे दिव्यांग विद्यार्थियों को समान अवसर और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो सके। कार्यशाला में शिक्षकों की भूमिका के साथ-साथ समुदायों के सहयोग पर भी विशेष बल दिया जाएगा। कार्यक्रम में सक्षम के अखिल भारतीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने पूर्व में अपने वक्तव्यों में यह स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजनों की समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ उनका ठोस समाधान भी समय की मांग है। इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.दयाल सिंह पंवार, रामानुजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो.रसाल सिंह तथा सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता एसके रुंगटा, दिव्यांगजन आयुक्त एस.गोविन्दराज, अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक आकाश पाटिल, दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा निदेशक अशोक त्यागी, लोक उत्थान पहल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.कमलेश रघुवंशी, आई-क्रिएट के संस्थापक डॉ.नेकराम उपाध्याय तथा सक्षम के दिल्ली एवं हरियाणा राज्य के संगठन मंत्री देवेन्द्र भाई समेत कई विशेषज्ञ वक्ता समावेशी शिक्षा से जुड़े विविध आयामों पर विचार साझा करेंगे। सक्षम टीचर्स फोरम-एसटीएफ का यह आयोजन दिव्यांग शिक्षकों एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहाँ समावेशी शिक्षा की व्यवहारिक रणनीतियों, चुनौतियों एवं समाधान पर संवाद होगा। कार्यशाला में कई अकादमिक सत्र, व्याख्यान एवं परिचर्चाएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा की नीति, दृष्टिकोण और क्रियान्वयन से जुड़ी गहन जानकारी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सक्षम टीचर्स फोरम, सक्षम की एक विशिष्ट इकाई है, जिसका उद्देश्य देशभर के दिव्यांग शिक्षकों को एकजुट कर उनके सशक्तिकरण और नेतृत्व विकास को प्रोत्साहित करना है। यह एसटीएफ द्वारा आयोजित अब तक का सबसे व्यापक और औपचारिक आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थानों में कार्यरत सैकड़ों दिव्यांग शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
समावेशी शिक्षा पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आज़: सक्षम टीचर्स फोरम की पहल
By -
May 30, 2025
0
Tags: