बानसूर (रमाकांत शर्मा): कस्बे के कालका माता रोड़ स्थित श्री राजपूत छात्रावास में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। श्री राजपूत शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके त्याग, बलिदान, वीरता, देशभक्ति व साहस से आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस मौके पर समिति संरक्षक डॉ.जसवंत सिंह शेखावत, अध्यक्ष पूर्ण सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष ओमेंद्र पाल सिंह, एपीपी मुकेश सिंह, किरोड़ी सिंह चौहान, शेरसिंह शेखावत, सतवीर सिंह पीटीआई, योगेश सिंह, दिलीप मामन सिंह, समुद्र सिंह सहित राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।
3/related/default