निवाई (लालचंद सैनी): नला रोड समीप रेलवे ट्रैक के पास शनिवार की रात करीब 7:45 बजे एक 57 वर्षीय वृद्ध की अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना पर थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा मय पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वृद्ध को निजी वाहन से उप जिला अस्पताल निवाई लाए। जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से मृतक की पहचान मानसिंह (57) पुत्र सवाई सिंह निवासी दाबडदुंबा तहसील टोडारायसिंह के रूप में की। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को रात में ही दे दी। रविवार को सुबह करीब 10 बजे परिजनों के आने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3/related/default