बानसूर (रमाकान्त शर्मा): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनपुर में बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का समान समारोह आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य सहित विद्यालय स्टाफ ने टॉपर विद्यार्थियों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया एवं मुंह मीठा करवाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्य धीरज कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्र में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया है। विद्यालय में कक्षा 12वीं कला वर्ग में कुल 32 विद्यार्थी अध्यनरत थे। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा हैं। छात्रा डिंपल कुमावत पुत्री श्योराम कुमावत ने 89% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया हैं। इसके साथ ही विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस मौके पर अध्यापक बनवारी लाल, लख्खा सिंह गुर्जर, राजेश गुर्जर, प्रदीप सेन, कर्मपाल यादव, शिवलाल यादव, तोताराम मांडैया, सुशील, सुरेंद्र यादव, किरण ज्योति सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
3/related/default