ऑपरेशन शील्ड के तहत झुंझुनूं में मॉक ड्रिल: आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का परीक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास झुंझुनूं मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में किया गया, जहां एयर स्ट्राइक की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस और विभिन्न राहत एवं बचाव एजेंसियों को तुरंत सतर्क किया गया। एयर स्ट्राइक की सूचना मिलते ही कलेक्टर रामावतार मीणा महज चार मिनट में मौके पर पहुंच गए। उनके साथ-साथ पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन दल, मेडिकल टीमें और स्काउट एंड गाइड जैसे राहत दलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए तय प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही शुरू की। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच तालमेल, त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वित प्रयासों की दक्षता को परखना। मॉक ड्रिल के तहत घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिले के बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तत्काल इलाज शुरू किया। ड्रिल की निगरानी स्वयं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने की। उन्होंने पहले बीडीके अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और इलाज की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वे जेपी जानू स्कूल में बनाए गए अस्थाई अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता की सराहना की। इस अवसर पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने ड्रिल को सफल बताया और कहा कि इस प्रकार के अभ्यास न केवल आपदा प्रबंधन क्षमताओं को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि आम जनता के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी मजबूत करते हैं। ड्रिल में पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन, मेडिकल विभाग, स्काउट एंड गाइड, व अन्य सहयोगी संस्थाओं की भूमिका सराहनीय रही। सभी एजेंसियों ने मिलकर यह दिखाया कि जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुनियोजित और सशक्त प्रणाली तैयार है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ.जितेंद्र भांबू, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, पीआरओ हिमांशु सिंह, रोडवेज मैनेजर गणेश शर्मा, स्काउट सीओ महेश कालावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!