जयपुर (योगेश शर्मा): अहिल्या भाई होलकर के त्रिशताब्दी जन्मोत्सव एवं निर्जला एकादशी शीतल पेय सप्ताह पर इंदिरा बाजार के पुरुषार्थी पार्क में ब्लॉक नंबर 9 में जयपुर बिजली व्यापार संघ के बिजली व्यापारियों द्वारा शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया। जयपुर बिजली व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष गुलाटी ने बताया कि इस अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत 800 किलो आमरस का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवाड़ा, पार्षद अरविंद मीठी, कोतवाली थानाधिकारी महावीर सिंह यादव एवं इंदिरा बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल आसवानी के द्वारा प्याऊ का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन मुकेश भंडारी, मुरलीधर वासवानी, रोहित अग्रवाल, सुनील पाल, नवीन थापर, विनोद दयानी, दीपक मोटवानी, श्रीचंद रेवानी, महेश खत्री, राजा जगवानी, सुनील चेतानी एवं इंदिरा बाजार, ब्लॉक नंबर 9 के व्यापारियों द्वारा किया गया।