निवाई (लालचंद सैनी): शहर के वार्ड नंबर 6 खंगारों के मोहल्ले में पानी की टंकी का विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रामसहाय वर्मा, अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता व पार्षद भानु कुमावत ने विधिवत भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। इस दौरान वार्ड वासियों द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में करोड़ों रूपए की लागत से आमजन की सुविधा के लिए कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं। शहर में सिवरेज सहित बस स्टैंड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। वहीं निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र में पेयजल को लेकर कार्य प्रगति पर है। कुछ ही दिनों में उप जिला अस्पताल का विकास कार्य भी शुरू होगा। पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि निवाई शहर में करोड़ों रूपए की लागत से आमजन की सुविधा के लिए पेयजल सुविधा हेतु टंकी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री कन्हैया लाल चौधरी व विधायक रामसहाय वर्मा के अथक प्रयासों से आमजन को सुविधा हेतु टंकी की स्वीकृति हुई है। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया गया है और जल्द ही 80 फीट रोड पर स्थित सामुदायिक भवन के समीप 10 करोड़ रूपए की लागत से सेंट्रल पार्क का निर्माण किया जाएगा। समारोह में जयपुर नगर निगम पार्षद अंकित वर्मा, पार्षद परसराम कुमावत, नितिन छाबड़ा, भाजपा नेता रामप्रसाद शर्मा, नटवाड़ा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, सहायक अभियंता राकेश कुमार बैरवा, कनिष्ठ अभियंता देवाशीष वैद्य, शालू कुमावत, जीतू विजय, जितेंद्र धरवाल, पूर्व सरपंच कैलाश नटवाड़ा, रामचरण पारीक, केदार चौधरी व नगेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
3/related/default