कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति की महिला मंडल की बैठक अध्यक्ष लाजवंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन भवन में ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज लगाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें डांस क्लास, योगा, जुड़े कराटे एवं ब्यूटीशियन, म्यूजिक क्लास, कुकिंग क्लासेज लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें अग्रवाल समाज के बालक बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले सकेंगी। इस दौरान महिला मंडल की सदस्य ईन्दू अग्रवाल, दीप्ति बंसल, रेणू अग्रवाल, मीनू बंसल, रागिनी बंसल, बीना गोयल, चंदा अग्रवाल, अल्का बंसल, रेणू जिंदल सहित समाज की अन्य महिलायें मौजूद रही।
3/related/default