निवाई (लालचंद सैनी): आतंक के खिलाफ पूरा देश एक है। युवा कॉंग्रेस प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने टोंक जिले के एक दिवसीय दौरे को लेकर निवाई में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कढी निन्दा करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोषों पर कायराना हमला किया है, जिससे संपूर्ण देश में आतंक के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ है। आतंकियों को कडी से कडी सजा मिले। उन्होंने कहा कि देश की एकता के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजूट है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी व टोंक जिला प्रभारी टीकम चौधरी का निवाई आगमन पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विक्रम चौधरी, धर्मवीर मीणा, सूरज भुरटीया, सियाराम लुहारा, गोविंद सिंगवाडीया, सुरेश बैनीवाल, रोहित रग्गल, मुकेश सांसी, विमल जाँगिड, नरेश चौधरी व मोहम्मद नासिर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
3/related/default