निवाई (लालचंद सैनी): श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मंदिर में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वावधान में मुनि सुधासागर महाराज के पावन आर्शीवाद से श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शनिवार को प्रेमचंद गिन्दोडी, सुनिल भाणजा, रामपाल चवंरिया, राधेश्याम कठमाणा, मुकेश जैन, विनोद वनस्थली व कमलेश बुखारी द्वारा आचार्य शांतिसागर महाराज व आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके शिविर का शुभारंभ किया गया एवं मां जिनवाणी की स्थापना की गई। जिसमें कई प्रांतो से पधारे शास्त्री विद्वानों द्वारा 8 दिवसीय नैतिक मूल्य, जैन दर्शन व गूढ़ रहस्यों को समझाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रभारी पंडित सुरेश के शास्त्री ने बताया कि 24 मई 31 मई तक आयोजित शिक्षण शिविर में सभी बच्चों युवा एवं वरिष्ठ जनों को शिविर में पढ़ाया जाएगा। प्रात:काल जिनाभिषेक, विभिन्न विषयों की कक्षाएं जिसमें बाल बोध, छहढ़ाला, इष्टोपदेश, तत्वार्थ सूत्र, द्रव्य संग्रह व रत्नकरण्ड श्रावकार का अध्ययन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टोंक जिले में 19 स्थानों पर श्रमण संस्कृति शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
3/related/default