जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह 'एक परिंडा माँ के नाम' का समापन सोमवार को जनाना अस्पताल (अब माता यशोदा अस्पताल) में हुआ। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जनाना, गणगौरी, जयपुरिया, महिला और जेके लॉन सहित सभी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ ने बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और सेल्फी विद परिंडा अभियान के तहत जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस वर्ष नर्सेज डे की थीम Our Nurses, Our Future; Caring for Nurses Strengthens Economies. निर्धारित की गई है, जो नर्सिंग पेशे की केंद्रीय भूमिका को दर्शाती है। समापन समारोह में उप अधीक्षक डॉ.शिव सिंह बराला, कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक गोपाल कृष्ण टेलर, महावीर प्रसाद शर्मा, देवेंद्र पंत, कमलेश शर्मा, अनीता सोनी, उपेंद्र शर्मा, सीमा टेलर, अंजू शर्मा, संगीता चौधरी, ललित दीक्षित सहित अनेक नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि नर्सिंग समुदाय पूरे प्रदेश में अपने कार्यस्थलों पर परिंडे लगाकर बेजुबानों का सहारा बन रहा है। यह अनूठी पहल न केवल सेवा भाव का प्रतीक है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में भी एक प्रेरक कदम है।