निवाई (लालचंद सैनी): पंचायत समिति सभागार में शनिवार को वन एवं पर्यावरण विभाग के तत्वावधान में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत नोहटा में प्रस्तावित सिलिका सेण्ड माईनिंग परियोजना की उत्पादन क्षमता के विस्तार को लेकर पर्यावरण संबंधी चर्चा की गई। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत नोहटा एवं करीरिया के ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया एवं वन अधिकारियों को नोहटा में श्री बालाजी मिनरल्स जयपुर की खादानों की लीज अवधि को दुबारा रिन्यू नहीं करने की मांग की और जिला कलेक्टर सोम्या झा के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि सिलिका सेन्ड खनन से पर्यावरण प्रदूषण होता है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडेगा। इस दौरान उप प्रधान दयाराम जाट, मां भद्रकाली आश्रम के पिठाधिश्वर संत श्रीराम महाराज, दशरथ सिंह नोहटा, सरपंच काली देवी, वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति नोहटा के अध्यक्ष रामराज चौधरी, वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति करीरिया के अध्यक्ष मीना चौधरी, सुरज्ञान जाट, रतिराम जाट, प्रहलाद जाट, हरिओम गुर्जर, नवल सिंह, सांवरमल गुर्जर, कारण जाट, किशन गुर्जर, गिरिराज शर्मा, रामप्रसाद जाट, कजोडमल पांचाल, गणेश जाट, बजरंग लाल तेली, आत्माराम जाट, राजाराम जाट एवं श्रवण लाल जाट सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव नोहटा के पहाड़ पर स्थित श्री बालाजी मिनरल्स की खादानों की लीज अवधि को दुबारा रिन्यू करने से लोगों का परेशानी का सामना करना पडेगा। साथ ही पहाड़ में रहने वाले बघेरा, सियार, बन्दर, लोमडी सहित कई प्रकार के जंगली जानवरों को भी जान-माल की हानि होने की सम्भावना है। उक्त पहाड़ की तलहटी पर बांलाजी, कंकाली माताजी, उठा-पटक बालाजी, जिन्द बाबा, ग्वाल पगडी, हनुमान मन्दिर, तेजाजी मन्दिर, श्रीभजनानन्द गिरीजी, मां भद्रकाली आश्रम व शंकरागिरी महाराज के आश्रम सहित कई देवी-देवताओं के मन्दिर व आश्रम स्थित है। उक्त खादानों से पहाड़ के चारों और स्थित मन्दिर व आश्रम को भी खतरा है तथा खनन में ब्लास्टिंग करने से मन्दिरों व मकानों में दरारें आ जाती हैं जिससे मन्दिर व मकान गिरने की सम्भवना रहती है। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मानव जीवन की रक्षा हेतु उक्त खदानों को दुबारा रिन्यू नहीं करने की मांग की है। जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया, वन विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी शिवकुमार, अतिरिक्त खनन अधिकारी सोहन लाल सुतार, निमित्त कासलीवाल, राजेश सैनी व शोएब अवस्थी सहित कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
3/related/default