निवाई/गुंसी (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत गुंसी में स्थिति बिजाशणी माताजी का मेला 20 मई को आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। पुजारी मनोज प्रजापत ने बताया कि 20 मई को माताजी मंदिर पर आयोजित भव्य मेले में की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मेला समिति का गठन किया गया और समिति सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण में रात्रि जागिरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रकाश माली महेंदवास एवं अंजली सैनी कनेसर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
3/related/default