कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में 17 मई से 28 जून तक ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यहाँ के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। सचिव रामबीर यादव ने बताया कि शिविर में बालकों में स्काउटिंग भावना के साथ 10 विषयों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। बालक बालिकाएं अपनी रुचि के अनुसार नृत्य, जूडो कराटे, सिलाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन, मेहंदी, योग, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, हारमोनियम, शतरंज आदि विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। शिविर में स्काउटिंग, गाइडिंग, रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में कौशल विकास और अभिरुचियों को प्रोत्साहित किया जायेेगा। शिविर हेतु पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है। इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक विद्यालय में संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मई है। सीटें सीमित हैं, अत: शीघ्र पंजीकरण करवायें। शिविर में शिविर निदेशक मनोरमा यादव, शिविर संचालक हंसराज यादव प्राचार्य सहित विभिन्न अभिरुचियों के दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे।
3/related/default