अलवर (ब्यूरो): इरादे अगर पक्के हो और मन में कुछ कर गुजरने की लगन हो तो कोई भी बाधा व्यक्ति को सफलता हासिल करने से नहीं रोक सकती। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं तीनों संकायों के गुरुवार परिणाम घोषणा के साथ कठूमर क्षेत्र में आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। अलवर के खेड़ली कस्बे के छात्र शुभम सिंह राजपूत 99.20% हासिल करने की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल हो गया। शुभम के पिता कस्बे में एक मिलनसार ड्राइवर के रूप में जाने जाते हैं। वर्तमान में एक दुकान पर मुनीम गिरी का कार्य करते हैं और माता ममता कंवर गृहणी के रूप में घर की व्यवस्थाएं संभालती है। ममता कंवर ने बताया कि शुभम का शुरू से ही पढ़ाई के प्रति लगाव रहा है। कक्षा 10 में भी 95.17% अंक प्राप्त किए थे। शुभम ने बताया कि नियमित अध्ययन और भगवान के प्रति आस्था के साथ बुजुर्गों का सम्मान करने का परिणाम है कि मुझे यह स्थान मिला है। शुभम ने बताया कि आईआईटी (IIT) पास करने के लक्ष्य को लेकर अनवरत अध्ययन किया और मेरा लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर सेवा करना उद्देश्य रहेगा। वहीं छात्रा मनीषा ने 98.20% व छात्र यशवंत ने 97.40%, राजकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमकुम ने 97.40% अंक प्राप्त कर सरकारी स्कूल का नाम रोशन किया। यहां उल्लेखनीय है कि खेड़ली के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय ने इतिहास रचा। सरकारी विधालय का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 100% रहा। प्रधानाचार्या बीना मीना ने बताया कि सत्र 2024-25 में कुल 16 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, सभी छात्राएं पास हुई है। बहरहाल कल का भविष्य यह प्रतिभावान छात्र निश्चयी देश का नाम रोशन करेंगे।
ड्राइवर मजदूर के बेटे शुभम राजपूत ने 99.20% अंक लाकर कठूमर क्षेत्र का नाम किया रोशन
By -
May 26, 2025
0
Tags: