शोध एवं नवाचार की दिशा में एक सशक्त पहल: एसकेआईटी, जयपुर में ऑनलाइन एफडीपी का प्रभावशाली आरंभ

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए, स्वामी केशवानंद प्रौद्योगिकी, प्रबंधन एवं ग्रामोथान संस्थान (एसकेआईटी), जयपुर के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ कल 26 मई 2025, सोमवार को हुआ। यह कार्यक्रम “शोध पद्धतियाँ एवं एसपीएसएस द्वारा आंकड़ों का विश्लेषण” विषय पर आधारित है, जिसका उद्देश्य देशभर के शिक्षकों एवं शोधार्थियों को अनुसंधान की आधुनिक तकनीकों एवं सांख्यिकीय विश्लेषण के सॉफ्टवेयर उपकरणों की सटीक जानकारी प्रदान करना है। देश के विभिन्न राज्यों से लगभग पाँच सौ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक एफडीपी के लिए पंजीकरण कराया। कार्यक्रम की शुरुआत एफडीपी समन्वयक डॉ.अतुल गुप्ता के प्रारंभिक संबोधन से हुई , जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को इस ज्ञान यात्रा के लिए प्रेरित किया। डीएमएस विभागाध्यक्ष प्रो.ओना लाड़ीवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता डॉ.आर.सुंदरी, सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग, डीडीजीडी वैष्णव महाविद्यालय, चेन्नई ने “शोध की पद्धति, डाटा संरचना, डाटा के प्रकार एवं शोध डिज़ाइन” जैसे विषयों पर अत्यंत सहज, स्पष्ट एवं ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने उनके सत्र को अत्यंत प्रेरणादायक और शोध की दिशा में मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम सह-संयोजक डॉ.अजय वर्मा एवं तरुण शर्मा ने आयोजन की संचालन व्यवस्था को कुशलतापूर्वक निभाया। यह पूरा एफडीपी कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिन की प्रभावशाली शुरुआत ने प्रतिभागियों में अनुसंधान के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। यह कार्यक्रम आगामी चार दिनों तक विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित विशेषज्ञ सत्रों के साथ जारी रहेगा। इस तरह की पहल संस्थान के समग्र शैक्षणिक उत्कृष्टता में योगदान करते हुए, संकाय सदस्यों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!