अलवर (ब्यूरो): केन्द्रीय पर्यावरण एवं वनमंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को 3.5 करोड़ की लागत से निर्मित 11/33 केवी सब-स्टेशन मेडिकल कॉलेज परिसर (जेल चौराहा) का स्विच दबाकर लोकर्पण किया। केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सके, इसके लिए निरन्तर विकास कार्य कराकर सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी लेकर अपने विद्युत बिल को जीरो करने के साथ अतिरिक्त विद्युत उत्पादन से आय अर्जित की जा सकती है। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि इस नवनिर्मित विद्युत सब-स्टेशन से आसपास के क्षेत्रों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के बेहतरीन तालमेल से प्रदेश अब विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जागरूक रहकर उठाने का आह्वान किया।विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुधीर पाण्डे ने बताया कि इस सब-स्टेशन में एक हिस्सा मेडिकल कॉलेज के लिए डेडिकेटेड रहेगा एवं एक अन्य हिस्से से 5 अलग फीडर निकाले जाएंगे। जिसमें धोबी गट्टा, मीनापाडी, दिल्ली दरवाजा, प्रताप पलटन रोड, जेल परिसर व क्वार्टर, दीवान जी का बाग, कोली धर्मशाला, हनुमान जी बगीची, ढूसर वाला कुआं, मुंशीबाग, मुंशीपाडा, तिवाडी का कुआं, गालिब सैयद, लड्डू खास की बगीची, विजय नगर एवं स्कीम नं. 10 के करीब 8 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि फीडर छोटे होने से फाल्ट ट्रिपिंग में कमी व वोल्टेज की कमी से विद्युत कटौती जैसी समस्याओं से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त 33/11 केवी विवेक विहार सब-स्टेशन के लगभग 8 हजार उपभोक्ताओं को भी फीडर छोटा होने के कारण विद्युत कटौती से राहत मिलेगी। इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रधान वीरमती देवी व दौलतराम जाटव, घनश्याम गुर्जर, संजय नरूका, जलेसिंह, सतीश यादव, इन्द्र यादव, जितेन्द्र सैनी, जितेन्द्र गोयल सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
ग्रिड के उद्घाटन से आसपास के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू रहेगी: संजय शर्मा
By -
May 26, 2025
0
Tags: