टीम स्वच्छता सेवादल पिछ्ले 8 वर्षों से खाटू श्याम जी मे चला रही है स्वच्छता अभियान

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): सामाजिक संगठन स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा खाटूश्याम जी के फागुण मेले मे एवं प्रत्येक माह में दो दिवसीय एकादशी व द्वादशी को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतू माली ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा खाटू श्याम जी मे विशेषकर तोरण द्वार से लेकर मंदिर परिसर की विशेष रूप से सफाई की जाती है। यह स्वच्छता अभियान टीम के कार्यकर्ताओं की मदद् से पिछले 8 वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव प्रवीण कुमार बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने खाटू श्याम जी में स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक लागू किया। यह अभियान फागुण मेले के दौरान और प्रत्येक माह में दो दिवसीय एकादशी और द्वादशी के अवसर पर नियमित रूप से चलाया जाता है। टीम स्वच्छता सेवादल के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा खाटू श्याम जी के मंदिर परिसर, विशेष रूप से तोरण द्वार से लेकर मुख्य मंदिर तक, की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यह अभियान न केवल परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखता है बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक सकारात्मक और स्वच्छ वातावरण भी प्रदान करता है। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता भी फैलाने का कार्य किया जा रहा है। खाटू श्याम जी में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस पहल का समर्थन कर रहे है और स्वच्छता को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे रहे हैं। स्वच्छता सेवा दल टीम के संरक्षक महेश मीणा ने बताया कि हमारे प्रयासों से खाटू श्याम जी के परिसर में स्वच्छता बनी रहती है और हम लगातार इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए और भी अधिक समर्पण के साथ स्वच्छता अभियान चलाते रहेंगे। स्वच्छता सेवा दल का यह कार्य न केवल मंदिर परिसर को साफ-सुथरा बनाता है, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में भी मदद करता है। इस प्रयास में मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। टीम स्वच्छता सेवा दल से प्रतोष फ़कीरा, सतीश पलवल, गिरवर शर्मा, बजरंग सैनी, रवि अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रवि बालास्या, राहुल मंगल, पराग गुप्ता, गौरव गर्ग, हेमंत राजपूत,
विशाल सोनी, बबलू मीणा, रवि वर्मा, हेमंत मोरीजावाला, गुजरात से भाविन पटेल, मनोज मित्तल, नारायणपुर से राजेंद्र सैनी, बादल सेठी, मनोज मीणा, शंकर चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!