एडवांस प्रशिक्षण शिविर का समापन: कोटपूतली के तीन स्काउट मास्टरों ने प्राप्त किया उन्नत प्रशिक्षण

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में माउंट आबू स्थित प्रशिक्षण केंद्र नंबर 1 पर आयोजित एडवांस स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर 18 मई से 24 मई 2025 तक चला, जिसमें राज्य भर से आए स्काउट मास्टरों ने भाग लिया।
इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य स्काउट गाइड के विभिन्न तकनीकी, शारीरिक, मानसिक एवं नेतृत्व विकास से जुड़े पहलुओं का गहन अध्ययन एवं अभ्यास कराना था। प्रशिक्षण में प्रतिदिन विविध व्यावहारिक सत्र, अनुशासन आधारित गतिविधियाँ, समूह चर्चाएं, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, गांठें एवं पायनियरिंग, ध्वज शिष्टाचार, नेतृत्व विकास और शिविर जीवन से जुड़े अनगिनत कौशलों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्थानीय संघ कोटपूतली से तीन स्काउट मास्टर हंसराज रावत, रोहिताश सैनी और राजवीर यादव ने इस शिविर में सक्रिय सहभागिता कर सभी प्रशिक्षण सत्रों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। प्रशिक्षकों ने इनकी सक्रियता, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की। इन प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान स्काउट आंदोलन के व्यापक उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए समूह नेतृत्व एवं अनुशासित शिविर जीवन की मिसाल प्रस्तुत की। शिविर के समापन समारोह में राज्य मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कोटपूतली स्थानीय संघ के लिए यह गौरव का विषय है कि उसके तीन सक्रिय स्काउट मास्टर राज्य स्तरीय एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र में युवाओं को बेहतर दिशा देने के लिए तैयार हैं।
स्थानीय संघ कोटपूतली के सचिव रामवीर यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर हमारे स्काउट मास्टरों को नई ऊर्जा, आधुनिक दृष्टिकोण और व्यावहारिक समझ प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों का और अधिक कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकते हैं। वहीं जिला संगठन आयुक्त जयपुर/कोटपुतली बहरोड़ शरद कुमार शर्मा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट भागीरथ सिंह मीणा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड मनोरमा यादव, पप्पू राम यादव, सीताराम गुप्ता, अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़, देवराज कुमावत सहित स्थानीय संघ कोटपूतली के पदाधिकारी एवं स्काउट मास्टर्स ने तीनों संभागों को बधाई प्रेषित की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!