निवाई (लालचंद सैनी): हत्या का प्रयास करने के मामले में 5 अरोपितों को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश पारित किए हैं। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि परिवादी रामराय शर्मा निवासी पथराज ने मामला दर्ज करवाया था कि पर कुछ लोगों ने उसके भाई गोपाल शर्मा पर एक राय होकर लाठियों व सरिए से जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। घटना के कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करके आरोपी रामजीलाल शर्मा, दीपक उर्फ दीपू शर्मा, रामनारायण शर्मा, राकेश शर्मा व शंकरलाल शर्मा को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। परिवादी के अधिवक्ता एडवोकेट महेश तिवाडी व विक्रम जैन ने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश सृष्टि चौधरी ने हत्या का प्रयास करने के मामले में उक्त सभी आरोपितों को 7 वर्ष की जेल व 15-15 हजार रूपए का जुर्माना करने के आदेश पारित किए।
हत्या का प्रयास करने के मामले में 5 को जेल, 7 वर्ष का कारावास व 15-15 हजार रूपए का किया जुर्माना
By -
May 23, 2025
0
Tags: