निवाई (लालचंद सैनी): ललवाडी चौराहे के समीप गुरूवार की रात को करीब 8 बजे दो कारों में आमने-सामने भिडंत हो गई। इसी दौरान एक बाईक सवार भी असंतुलित होकर कारों से जा भिडा। इस सडक़ हादसे में बाईक सवार एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर ने मानवता दिखाते हुए अपने सरकारी वाहन से उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और दुर्घटना की सूचना थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा को दी। सूचना पर थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां क्षतिग्रस्त कारों को सडक़ से हटवाकर जाम खुलवाया। थानाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे ललवाडी चौराहे के समीप दो कारों में आमने सामने भिडन्त हो गई थी। इस दौरान चौथमल पुत्र लादूलाल बैरवा निवासी बंबोर टोंक बाईक पर सवार होकर जयपुर की ओर जा रहा था। वह दोनों भिडी हुई कारों से जा टकराया, जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान पलेई में आयोजित रात्रि चौपाल के बाद तहसीलदार नरेश गुर्जर वहां से गुजर रहे थे। दुर्घटना को देखकर उन्होंने मानवता दिखाते हुए घायल को संभाला और उप जिला अस्पताल में अपने सरकारी वाहन से भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि कार भिडंत में कोई घायल नहीं हुआ है।
3/related/default