निवाई (लालचंद सैनी): निवाई थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामले में लगातार दूसरे दिन भी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो मुल्जिमों को गिरफ्तार करते हुए उनसे तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। थानाधिकारी रामजीलाल ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि परिवादी राजेश मीणा ने जयपुर टोंक रोड पर वर्धमान डेंटल हॉस्पिटल के बाहर से मोटरसाइकिल चुराकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। मोटरसाइकिल चोरों की तलाश के लिए स्पेशल टीम गठित की गई। सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर महावीर ढाबा के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकवाया गया। मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट अलग होने पर शक हुआ तो इंजन चेसिस नंबर की जांच की गई। इस पर गाड़ी चोरी की पाए जाने पर टीम ने परशुराम 22 वर्ष पुत्र घासीराम मीणा निवासी जैल थाना नगर व विक्की 19 वर्ष पुत्र राम रतन बैरवा निवासी उगैन थाना नैनवां जिला बूंदी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शातिर वाहन चोर पहले सूने वाहनों की रैकी करते थे। उसके बाद मौका पाते ही वाहन को चुरा ले जाते थे। थानाधिकारी बैरवा ने बताया कि आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। मुल्जिमों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान अन्य वाहन चोरी की वारदातें भी खुलने की संभावना है।
3/related/default