कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नि:शुल्क भोजनालय हेतु गायत्री चेतना केन्द्र कोटपूतली द्वारा कोटपूतली के सभी अन्न दानदाताओं से एकत्रित किये गये 161 क्विण्टल गेंहू के ट्रक को सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी शंकर लाल कसाना द्वारा कृषि उपज मण्डी परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान छीतरमल अग्रवाल, किश्मेरी लाल शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, रामसागर, रामरतन, किशन लाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, रमेश सैनी, कमल जांगिड़, मूलचन्द सैनी, बद्रीप्रसाद शर्मा, महेन्द्र शर्मा, सुन्दर लाल, दीनदयाल गौड़, सतीश शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र मीणा, धर्मेन्द्र योगी, कैलाश चन्द्र, सुनील यादव, ठाकुर दत्त शर्मा, महेन्द्र पटेल, जिला समन्वयक कंवर सिंह जांगिड़ समेत अन्य मौजूद रहे।
शांतिकुंज हरिद्वार के लिये 161 क्विण्टल गेंहू के ट्रक को किया रवाना
By -
May 12, 2025
0
Tags: