कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय एल.बी.एस. पी.जी. महाविधालय परिसर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.राजेश पायलट की मूर्ति के आगे (रील) वीडियो बनाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। प्राचार्य डॉ.आर. के. सिंह ने सोमवार को एक आदेश जारी कर स्पष्ट निर्देश दिये है कि महाविद्यालय के अन्दर किसी भी प्रकार की कोई रील नहीं बनाई जाये। अगर किसी के द्वारा परिसर में रील बनाई जाती है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि आरएलपी विधानसभा अध्यक्ष देशराज पायला ने बताया कि विगत कई दिनों से शिकायतें आ रही थी कि महाविद्यालय में स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.राजेश पायलट की मूर्ति के आगे (रील) वीडियो बनाकर उसमें गाने जोडकऱ सोशियल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस सम्बंध में पायला ने महाविधालय के प्राचार्य डॉ.आर. के. सिंह से बात की तो उन्होंने शीघ्र आदेश जारी कर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।
3/related/default