निवाई (लालचंद सैनी): सदर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन व वांछित अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर वांछित प्रकरणों का फरार आरोपी सावरा गुर्जर निवासी लोदेडा, श्योराज गुर्जर निवासी सैदरिया, छोटु खटिक निवासी सोहेला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बीएनएसएस मामले में आरोपी युनुस मेव निवासी नहदा थाना पुन्हाना मेवात हरियाणा, रामेश्वर कालबैलिया व दिपु कालबैलिया निवासी रामनिवासपुरा थाना चाकसू, सत्यनारायण जाट निवासी कौथुन, रामप्रसाद मीणा, निवासी कोठ्या की ढाणी मूण्डिया, राजु उर्फ रामजिलाल गुर्जर व सियाराम गुर्जर निवासी हाडावाली ढाणाी को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार आरएनसी एक्ट में फरार आरोपी लक्ष्मण गुर्जर निवासी जोधपुरिया, कमलेश मीणा निवासी बावनपुरा थाना कोटखावदा, सुरेश कुमार माली निवासी कनेसर, दीपक मीणा निवासी सोडा की ढाणाी ब्रजपुरा रोड खोह नागौरियान जयपुर को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार एमवीएक्ट में अरोपी राजू उर्फ रामजीलाल गुर्जर निवासी हाडावाली ढाणाी व कैलाश मीणा निवासी बाडा की ढाणी मूण्डिया को गिरफ्तार किया
अलग-अलग मामलों में 15 गिरफ्तार: अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत सदर पुलिस ने की कार्रवाई
By -
May 30, 2025
0
Tags: