सीएम भजन लाल शर्मा के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में FIR दर्ज कराने के लिए भटक रहे परिवादी

AYUSH ANTIMA
By -
0



जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सीएम भजन लाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर विधानसभा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां जयप्रकाश बूलचंदानी नामक व्यक्ति ने पूज्य सिंधी पंचायत अग्रवाल फार्म, मानसरोवर में कथित अनियमितताओं और घोटाले के संबंध में FIR दर्ज करने के लिए भटकने की बात कही है।
जयप्रकाश बूलचंदानी ने 23 मई 2025 को शिप्रा पथ थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका Complaint No 278780482500873 है। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व अध्यक्ष मुरली टेवानी और पूर्व महासचिव एवं वर्तमान संरक्षक मुकेश लख्यानी द्वारा मनोज तेजवानी, केसामल खानवानी, अर्जुन डोलानी व अन्य के साथ मिलकर अपनी ही कार्यकारिणी के कार्यालय मंत्री लालचंद खानवानी को अध्यक्ष बनाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर संस्था की परिसंपत्तियों पर कब्जा किया गया और समाज को हिसाब-किताब नहीं दिया गया। इसके अलावा मंदिर में दान पेटी में आने वाले करोड़ों रुपए का गबन किया गया है। इन लोगों के द्वारा फर्जी रसीद बुके छपवाकर क्षेत्र से करोड़ों रुपए का चंदा लेकर गबन किया गया है। अब सवाल उठता है कि क्या राजनीतिक दबाव की वजह से FIR दर्ज नहीं की जा रही है ? देखते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और क्या वे न्याय दिलाने में मदद करेंगे या नहीं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई केंद्र में भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यह मामला सांगानेर विधानसभा क्षेत्र और मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में आक्रोश है कि आखिर क्यों FIR दर्ज नहीं की जा रही है। अब देखना यह है कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और क्या वे न्याय दिलाने में मदद करेंगे या नहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!