निवाई (लालचंद सैनी): निवाई थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन व वांछित अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि जिले में चल रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बीएनएसएस में वांछित आरोपी राजेश गुर्जर निवासी जगतपुरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब का परिवहन करने के आरोपी सुनिल गवारिया निवासी महाराजपरा को गिरफ्तार करके उससे 52 शराब के पव्वे जप्त किए है। इसी प्रकार आबकारी अधिनियम में किशन भोपा निवासी पांच कुआं डीग की ढाणी, कन्हैयालाल भडभुज्या निवासी खणदेवत, शेरू खान उर्फ अब्दुल सलाम निवासी कच्ची बस्ती शिवाजी कॉलानी, रामजीलाल गुर्जर निवासी कटारा गार्डन के सामने निवाई, छोटू गुर्जर निवासी झिलाय, प्रहलाद मीणा निवासी महाराजपुरा, राहुल जैन निवासी श्रीराम कॉलोनी निवाई, रामनिवास गुर्जर निवासी वनस्थली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बीएनएसएस के आरोपी राहुल कलाल निवासी कृष्णा कॉलोनी, हिमांशु शर्मा निवासी कृष्णा कॉलोनी, प्रधान गुर्जर निवासी हाडीकलां थाना बरोनी, आरिफ खान व कैलाश कुम्हार निवासी झिलाय, ईमरान मुसलमान निवासी रैगरों का मोहल्ला निवाई, आरिफ खां निवासी शिवाजी कॉलोनी, बुद्धीराम गुर्जर निवासी हथौना थाना बरौनी, समीर मुसलमान निवासी बरोनी, नरेश चौधरी निवासी भगत सिंह कॉलोनी, मीठालाल मीणा निवासी ढाणी जुगलपुरा व मंगलराम गुर्जर निवासी सांवलिया की ढाणी तन जुगुलपुरा को गिरफ्तार किया है।
3/related/default