निवाई (लालचंद सैनी): अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद एवं ट्रस्ट शाखा टोंक द्वारा एक निजी गार्डन में प्रथम नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 13 जोड़े हम सफर बने। विवाह सम्मेलन में राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, जयपुर नगर निगम पार्षद अंकित वर्मा व पार्षद नितिन छाबड़ा अतिथि रहे। नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़ों का वैदिक मंत्रोचार के साथ पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व कंकाली माता मंदिर से दूल्हा दुल्हनों की निकासी निकाली गई। वर निवासी शहर के मुख्य बाजार से होते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंची। इसके बाद तोरण की रस्म अदायगी हुई। विधिवत पाणिग्रहण संस्कार के बाद नव विवाहित जोड़ों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने वर वधु को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि वर्तमान समय में शादी समारोह में फिजूली खर्ची अत्यधिक हो रही है। जिसकी रोकथाम के लिए सभी समाज के लोगों को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करना चाहिए। इससे समाज मे एकता भी बढती है। नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि समाज को एकत्रित करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अनूठी पहल है। जिसमें समाज एक मंच पर एकत्रित होकर समाज हित के लिए कई निर्णय भी लेता है। कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष गुलाबचंद, समिति अध्यक्ष मोतीलाल जीवली, रामअवतार बस्सी, सीताराम स्वामी, महावीर स्वामी, पंकज स्वामी, भंवर स्वामी व गोपाल स्वामी सहित समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।
वर वधु को चिरंजीवी होने का मंत्री खर्रा ने दिया आशीर्वाद, वैष्णव समाज के 13 जोड़े विवाह बंधन में बंधे
By -
May 12, 2025
0
Tags: