निवाई (लालचंद सैनी): सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। सदर थानाधिकारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी एवं डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा के निर्देशन में संचालित अभियान के दौरान थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गस्त के दौरान गांव सुनारा के पास से अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॅाली को जब्त किया है। चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन के चालक व मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस का अनुसंधान जारी है।
3/related/default