बानसूर: उपखंड के माजरा अहीर ग्राम पंचायत के गांव लाडपुर में मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी क्षेत्र में मौत के कुएं आज भी खुले पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कोटपूतली के कीरतपुरा में हुए चेतना ऑपरेशन हादसे के बाद सभी जिला कलेक्टरों को आदेशित कर खुले बोरवेल व खुले हुए कुओं को ढकने के निर्देश जारी किए थे लेकिन करीब 3 महीने बाद भी प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही से आज भी कई जगह खुले कुएं हादसों को न्यौता दे रहे है। ग्राम पंचायत माजरा अहीर के लाडपुर में पूर्व विधायक महिपाल यादव के घर के सामने सड़क के पास एक कुआं खुला पड़ा हुआ है। जिसमें पांच दिन पहले एक भैंस गिर गई और उसकी मौत हो गई, अभी तक मृत भैंस कुएं में पड़ी हुई है। रोड नजदीक होने से आने जाने वाले सभी लोगों को बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा है और बदबू भी बहुत आ रही है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को अवगत करवा दिया था लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी विक्रम गिठाला ने बताया कि आज ही सूचना मिली है, कुआं खातेदारी जमीन में बताया जा रहा है, जिसको लेकर पहले भी पटवारी ने काश्तकार को कुआं ढकने को लेकर नोटिस दिया जा चुका है। अभी कुएं में मिट्टी डलवाई जाएगी और काश्तकार को नोटिस देकर पाबंद किया जायेगा।
3/related/default