जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्री अग्रसेन सभागार में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए देश के नागरिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी 28 दिवंगत जो आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गए थे, उनके चित्र के सामने 28 मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि दी गई। सभा में फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), श्री अग्रवाल शिक्षा समिति, अग्रवाल पीजी कॉलेज, श्री अग्र युवा शक्ति, राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, एमआई रोड व्यापार मंडल के साथ कई शिक्षण और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, सुरेश सैनी, अनुराग खेतान, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, वुमन विंग अध्यक्ष नीलम मित्तल, डॉ.अरुण अग्रवाल, चानणमल अग्रवाल, जगदीश सोमानी, धीरेंद्र राघव, सीए शैलेंद्र अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अशोक गोयल, प्राचार्य डॉ.बीएल देवेंदा, मनीष मित्तल, अजय अग्रवाल के साथ काफी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने इन जघन्य हत्याओं पर रोष व्यक्त करते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। समारोह में केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तान पर लगाई गई पाबंदियों का समर्थन किया गया। श्री अग्रवाल शिक्षा समिति की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री के नाम पत्र भी लिखा गया है। जिसमें आतंकी पहलगाम जैसी हिमाकत फिर से करने की हिम्मत ना कर सकें। इसके लिए देश के खुफिया तंत्र को और मजबूत करने, सुरक्षा एजेंसी के बीच बेहतर समन्वय, कश्मीर के युवाओं काे शिक्षा और रोजगार के माध्यम से राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने की मांग की गई है।
पहलगाम में मारे गए देश के सभी नागरिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
By -
April 25, 2025
0
Tags: