अलवर (श्रीराम इंदौरिया): जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (JAR) का जिला स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पदमश्री ऊषा चोमर, एडिशनल एसपी डॉ.प्रियंका रघुवंशी, शिक्षाविद् अनीता सोनी, समाजसेवी पायल सैनी और मार्शल आर्ट ट्रेनर रेणुका थी।
कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी पत्रकारों का परस्पर स्नेह मिलन करवाना तो था ही, इसके साथ-साथ पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करना भी था। कार्यक्रम में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जार के सम्मान कार्यक्रम में आयुष अंतिमा के अलवर ब्यूरो चीफ मनीष अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सम्मानित होने वाले पत्रकारों में कई प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार थे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में किसी राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि को मुख्य अतिथि ना बनाकर महिला शक्ति को मंच पर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पदमश्री उषा चोमर ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य अगर अपने कर्म को लगन और ईमानदारी से करें तो उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं वरिष्ठ एडिशनल एसपी डॉ.प्रियंका रघुवंशी का कहना था कि आज के आधुनिक युग में पत्रकारिता समाज में अहम भूमिका निभाती है। वर्तमान में पत्रकारिता के बिना समाज और देश का निर्माण संभव नहीं है। वही समाजसेवी पायल सैनी का कहना था कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र की पूर्णता संभव नहीं है। शिक्षाविद् अनीता सोनी ने वर्तमान में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। अंत में कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों के अधिस्वीकृत नियमों में सरकार की भूमिका और भूखंड आवंटन की मांग पर भी विचार विमर्श किया गया। जार के इस कार्यक्रम में न केवल अलवर से बल्कि जिले भर के पत्रकारों ने शिरकत की।