देवगांव (योगेश शर्मा): तुंगा उपखंड क्षेत्र के देवगांव स्थित निजी विद्यालय के बच्चों द्वारा पक्षी मित्र अभियान के तहत भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार को स्कूल प्रांगण में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। स्कूल डायरेक्टर ने पक्षियों के लिए 'पक्षी मित्र अभियान' चलाकर विशेष पहल की। स्कूल के बच्चों द्वारा 'पक्षी मित्र अभियान' के तहत लगभग 100 से ज्यादा परिंडे तैयार किए गए, वहीं इन परिंडो में दाना पानी की व्यवस्था कर देवगांव ग्राम पंचायत के आस-पास 10 से ज्यादा गांव में परिंडे बंधवाये गए। स्कूल के डायरेक्टर की देखरेख में पेड़ों पर यह सभी परिंडे लगाए गए। पक्षी मित्र अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है। इससे पक्षियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शिक्षकों, ग्रामीणों और छात्रों ने मिलकर परिंडे लगाए। छात्रों ने स्वयं इन परिंडों में रोज पानी भरने की जिम्मेदारी ली है। शिक्षक राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि पशु-पक्षियों की सेवा सर्वोच्च सेवा है। उन्होंने ग्रामीणों से भीषण गर्मी को देखते हुए घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की अपील की। कार्यक्रम में विद्युत लाइन मैन ब्रजमोहन बैरवा, अर्जुन लाल मीणा, सीताराम मीणा, चेतन खंडेलवाल और विद्यालय के शिक्षक गण सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
गुरुकुल एकेडमी स्कूल देवगांव के बच्चों ने बेजुबान परिंदों के लिए लगाए परिंडे
By -
April 21, 2025
0
Tags: