श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू): तकनीकी खामी से बने ओवर ब्रिज पर 19 मार्च को हुए सड़क हादसे में कालग्रस्त नोखा सेन समाज के एक परिवार के छह मुखिया लोगों के परिवारजनों को न्याय दिलाने हेतु श्रीडूंगरगढ़ सेन समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने इस मांग को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार को सेन समाज एवं अन्य समाज के लोग सेन समाज के कर्मठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश फूलभाटी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर जुलूस के रूप में पहुंचे तथा नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा ओर न्याय की आवाज बुलन्द की। सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी ने कहा कि संघर्ष समिति की मांगें जायज है, सरकार एवं प्रशासन को इस मामले में संजीदगी दिखाते हुए पीड़ित परिवारों की मांगों को मानना चाहिए। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की लड़ाई को मजबूती देना हर जीवित व्यक्ति का दायित्व है, न्याय की लड़ाई में हमेशा तत्पर रहे है तथा आगे भी रहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जाड़ीवाल ने कहा कि पिछले 7 दिनों से समाज के लोग बीकानेर में धरने पर बैठे है, अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। सेन समाज के ये पीड़ित परिवार बहुत ही जरूरतमंद है, परिवारों को पचास लाख रुपए मुआवजा राशि और संविदा पर नौकरी जल्द से जल्द मिलनी चाहिए।
नोखा के एक ही परिवार के छ जनो की देशनोक में सड़क हादसे से हुई अकाल मृत्यु पर सर्व समाज ने न्याय के लिए दिया ज्ञापन
By -
April 21, 2025
0
Tags: