अलवर (मनीष अरोडा़): अलवर के रामगढ़ कस्बे में नगर पालिका क्षेत्र में सुव्यवस्थित विकास एवं समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व पार्षदों व विधायक सुखवंत सिंह के साथ स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का राजस्थानी नीति को अपनाते हुए तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षदों ने विधायक व उपखंड अधिकारी के समक्ष नगर पालिका से संबंधित कई समस्याओं को रखा। नगर पालिका के अस्तित्व से लेकर नगर पालिका के भंग होने के बाद करीब 4 वर्ष में पार्षदों का यह पहला कार्यक्रम था, जिसमें अब पूर्व हो चुके पार्षदों ने एक साथ बैठक की। बता दें कि इससे पूर्व नगर पालिका के किसी भी निर्णय में इन पार्षदों को एक साथ सम्मिलित होने का मौका नहीं मिल सका। कार्यक्रम में पार्षदों ने उनके कार्यकाल का सम्पूर्ण मानदेय का एक साथ भुगतान कराने पर विधायक को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व जनप्रतिनिधि राजकुमार यादव ने कहा कि नगर पालिका में करोड़ों रुपए का बजट बिना विजन के बर्बाद किया गया। नपा जमीनों की बंदरबांट के साथ कब्जा कराने के प्रयास हुए। कस्बे के स्कूल खेल मैदान, गैर मुमकिन खाई से लेकर कॉलेज के नाम आवंटित जमीन पर प्रशासनिक विफलता का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। कॉलेज की जमीन पर हाईकोर्ट में स्टे के बीच कब्जाधारी द्वारा निर्माण पर निर्माण किया जाता रहा और प्रशासन सब कुछ देखता रहा। नगर पालिका प्रशासक व एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद की मौजूदगी में सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। विधायक को बताया कि सफाई घोटाले को लेकर लगातार अखबार भरा जा रहा है लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है। इसी प्रकार कई अन्य पार्षदों ने भी कस्बे में मौजूद नजूल संपत्तियों के बेहतरीन उपयोग के लिए विधायक को सुझाव दिए। अंत में विधायक सुखवंत सिंह ने कहा कि पूर्व पार्षदों के सुझावों को सामने रखते हुए विकास के हर संभव प्रयास करुंगा। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि अमित भारद्वाज, पत्रकार राजकुमार खंडेलवाल, दौलतराम प्रजापति, गौरव सोनी, रघुवीर प्रसाद जैन, राजकुमार यादव, राशिद खान, अकबर खान, निवाज खान, धीरज शर्मा, परमजीत सिंह ठेकेदार, देव शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, दौलत राम प्रजापत, सतमीत सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सेवानिवृत अध्यापक अजीत जैन ने किया।
विधायक सुखवंत सिंह और नगर पालिका के पूर्व पार्षदों का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित*
By -
April 09, 2025
0
Tags: