निवाई (लालचंद सैनी): किसान महापंचायत के तत्वावधान में मांगों को लेकर शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि किसान महापंचायत मांगों को लेकर लगातार कृषि उपज मंडी समिति में पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किसानों की मांगों को लेकी अभी तक प्रशासन ने समाधान नहीं किया है। किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार को 1 घंटे तक उपखंड अधिकारी के साथ किसानों की लंबी वार्ता हुई लेकिन किसानों की मांगों पर पूरी तरह से सहमति नहीं बनी क्योंकि किसानों की कुछ मांगे उच्च स्तर की होने के कारण समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जब तक किसानों की मांगे पूरी तरह से नहीं मांगी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, जिला महामंत्री हरिशंकर धाकड़, गोपीलाल चौधरी, उपाध्यक्ष सीताराम चौधरी, प्रचार मंत्री राधेश्याम चौधरी, जमना लाल माली व अध्यक्ष बद्री गुर्जर सहित कई किसान उपस्थित थे।
3/related/default