राजस्व न्यायालय के लंबित मामलों का शीघ्र हो निस्तारण: सुरेश कुमार हरसोलिया

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सभागर में बैठक अयोजित की गई। बैठक में राजस्व न्यायालय के लंबित मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व न्यायालय में विचाराधीन धारा 136, 128, 251ए के प्रकरणों में रिपोर्ट भिजवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बजट घोषणा से संबंधित आवंटन प्रस्ताव एवं वर्तमान में राज्य सरकार के रास्ता खोलो अभियान के बारे में चर्चा की। उपखंड अधिकारी हरसोलिया ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में अंकन से शेष रहे चालू रास्तों को रिकॉर्ड किया जाए। तथा रिकार्ड रास्ते जो वर्तमान में बंद है, उनको सूचारू करवाया जाएं। सार्वजनिक उपयोग में आने वाले रास्तों को चालू करवाएं हेतु निर्देशित किया। जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने पूर्व में जारी पथरगढी आदेशों की शत प्रतिशत पालन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार रामकेश मीना, नायब तहसीलदार उपतहसील सिरस ओमप्रकाश जाटव, पटवारी दिलकुश मीना, रीडर अमरचंद शर्मा सहित सभी भू अभिलेख निरीक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!