निवाई (लालचंद सैनी): रक्तांचल पहाड़ पर स्थित इच्छापूर्ण धाटी वाले बालाजी मंदिर में 41 दिवसीय पंच धूणी तपस्या व विश्व में सुख-शांति की कामना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी। कार्यक्रम संयोजक मुकेश गिन्दोडी़ ने बताया कि नागा महंत नवलगिरी महाराज द्वारा धाटी वाले बालाजी मंदिर पर 41 दिवसीय पंच धूणी तपस्या कर रहे है। उन्होंने बताया कि नागा महंत नवलगिरी महाराज के सानिध्य में पंच धूणी तपस्या के तहत यज्ञ, हवन, रामायण पाठ एवं संकीर्तन सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। गिन्दौडी ने बताया कि 26 अप्रेल से 5 जून तक नागा महंत नवलगिरी महाराज सर्वार्थ सिद्धी योग तपस्या करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रतिदिन सुबह 5 से सवा 6 बजे तक महामृत्युंजय मंत्र एवं 108 देवी देवताओं की आहुति दी जाएगी। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में राम पण्डा, कैलाश घाटी, लाला शर्मा, गोलू साहू, मुकेश गिन्दोडी़, गिर्राज सेन, चेतन महाराज, जीतराम चौधरी, नन्दा सेन एवं कन्हैया लाल सेन सहित कई श्रद्धालु व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
3/related/default