पुष्कर में पेयजल संकट पर सख्त, क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

AYUSH ANTIMA
By -
0

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा): पुष्कर विधायक, राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में पेयजल आपूर्ति को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के पीएचईडी विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के शहर और गांवों में पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए रावत ने अधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए जन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान जब अधिकारियों ने पुष्कर शहर में मात्र एक टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जानकारी दी तो रावत ने तीखी नाराजगी जाहिर की और संबंधित सहायक अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के समय में, तीर्थ नगरी पुष्कर जैसे विशेष महत्व के शहर के लिए मात्र एक टैंकर की व्यवस्था बेहद असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना है। रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर शहर के सभी वार्डों तथा ग्राम ढाणियों में मांग अनुसार पेयजल टैंकरों की तुरंत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पशुओं के लिए खेलियो में भी पर्याप्त पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑफिशियल कार्रवाई के बहाने अब नहीं चलेंगे। अधिकारी फील्ड में जाएं, एसी कमरों से निकलें और धरातल पर जाकर समस्याओं का समाधान करें। रावत ने कहा कि आमजन से बार-बार गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकारियों की प्रोजेक्ट, सप्लाई, जेजेएम आदि के नाम पर क्षेत्र वासियों की समस्याओ को एक-दूसरे पर टालने की प्रवृत्ति अब नहीं चलेगी। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति किसी भी अधिकारी से शिकायत करे, उसका समाधान तत्काल हो।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत अधूरे पड़े कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जहां कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां तुरंत प्रभाव से पेयजल सप्लाई चालू की जाए। आवश्यकता अनुसार नए हेडपंप एवं ट्यूबवेल लगाए जाएं तथा खराब पड़े सभी हेडपंप व ट्यूबवेल सात दिन के भीतर अभियान चलाकर ठीक किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यदि ग्राम स्तर पर पेयजल समाधान संभव है, तो प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति हेतु भिजवाएं। रावत ने निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों, क्षेत्रवासियों से प्राप्त समस्याओं के समाधान एवं पेयजल आपूर्ति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। विभागीय लापरवाही और ढीली कार्यशैली को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*रावत के स्पष्ट निर्देश*
 रावत ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बहानेबाजी अब नहीं चलेगी। अधिकारी तत्परता से कार्य करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में पूर्व सभापति कमल पाठक व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

*समाचार की ख़बर का असर*

पेयजल समस्या को लेकर “वार्डवासियों को मिलेगा निःशुल्क पानी का टैंकर* यह समाचार प्रमुखता से छपते ही पुष्कर विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत  व अधिकारी हरकत में आये ओर आनन-फ़ानन में उपखंड कार्यालय रावत ने अधिकारियों की बैठक बुलाई। ख़बर रही कि पूर्व पार्षद रविकान्त पाराशर उर्फ़ रवि बाबा वार्डवासियों को निःशुल्क टैंकर पानी उपलब्ध करायेगा ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!