झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रचण्ड गर्मी और लू ताप घात के मौसम को देखते हुए सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को जिले के सभी बीसीएमओ की बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की। चिकित्सा संस्थानों पर आवश्यक चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीएमएचओ डॉ.गुर्जर ने बीसीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बीसीएमओ अपने अपने ब्लॉक के यथा संभव सभी पीएचसी सीएचसी का निरीक्षण आगामी दो दिनों में कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
*चिकित्सा संस्थानों पर यह व्यवस्था होनी चाहिए*
सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया गया है कि सभी चिकित्सा संस्थानों पर लू ताप घात के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाकर बेड आरक्षित रखें। जिला अस्पताल पर 10–10, एसडीएच और सीएचसी पर 5–5 और पीएचसी यूपीएचसी पर 2–2 बेड आवश्यक रूप से आरक्षित रखने है। वार्ड में पंखा और कुलर या एसी आवश्यक रूप से चालू रखे जाएं। अस्पताल में लू ताप घात के लिए जरूरी दवाएं फ्ल्यूड, ओआरएस आदि उपलब्ध होनी चाहिए। अस्पताल में मरीजों और परिजनों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था और छांव की व्यवस्था आवश्यक रूप से होनी चाहिए। मरीजों के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को सतर्क रखा जाना है। 24 घंटे का कंट्रोल रूम संचालित किया जाना है। सभी संस्थानों पर आईएस पैक, बर्फ आदि की व्यवस्था आवश्यक रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सभी स्टॉफ को निर्धारित समय पर संस्थानों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ.जितेंद्र भांभू ने बीडीके जिला अस्पताल में लू ताप घात के मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओ की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने सभी बीसीएमओ को एनसीडी कार्यक्रम के तहत बीपी, शुगर, स्ट्रोक, कैंसर आदि की स्क्रीनिंग करने और रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।