भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ जनता की सेवा के लिए कृत संकल्पित: मदन राठौड़

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर/चूरू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को चूरू में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजेंद्र राठौड़ को राजनीति का प्रकांड पंडित बताते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ विधायिका में माहिर है। राजस्थान में राठौड जैसा कोई अनुभवी व्यक्ति नहीं है। विधानसभा की कार्य प्रणाली और व्यवस्था का जो अनुभव राजेंद्र राठौड़ को है, वो किसी के पास नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ जनता की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश के विकास में राजेंद्र राठौड़ सदैव तत्पर और सतत रूप से प्रयत्नशील नजर आते है। पूर्व मंत्री के कार्यकाल में राजेंद्र राठौड़ के कार्य सर्वविदित है। ऐसे में मेरी कामनाएं है कि राजेंद्र राठौड़ खुश रहे, समृद्ध रहे, प्रगति करते रहे और जनसेवा के लिए सदैव समर्पित रहे। समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मौजूद लोगों को पौधारोपण, भ्रूण हत्या रोकने, जल स्त्रोत के संरक्षण, गाय और गोचर भूमि को बचाने की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सहकारिता मंत्री गौतम दक, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक हरलाल सहारण, पैरा ओलिंपिक संघ अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया, राजकुमार रिणवां, अभिनेष महर्षि, प्रदेश मंत्री डॉ.वासुदेव चावला, प्रधान दीपचंद राहड़ ने भी संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!