जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम्) व शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 09 बजे से प्रशिक्षुता सह नौकरी मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षुता सह नौकरी मेले में अनेकों टॉप कम्पनियां शिरकत करेगी। इसमें (उत्तीर्ण स्नातक (2020 से 2025 उत्तीर्ण) बीए, बी.एससी., बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बी.फार्मा, बीपीटी, बीएचएम, बी.लिब, बी.एससी नर्सिंग आदि एवं इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/नर्सिंग (जीएनएम)/किसी अन्य श्रेणी में डिप्लोमा आदि के विद्यार्थी भाग ले सकते है। विद्यार्थी https://jobfair.uem.edu.in/register पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है। यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो. (डॉ.) बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाली कंपनियों में हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड, बॉस लिमिटेड, याजकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हिन्दवेयर लिमिटेड, जॉयसन आनंद प्राइवेट लिमिटेड, भगवती प्रोडक्ट, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट, पिनाक्ले इंफोटेक, एसके फाइनेंस, केइसी इंटरनेशनल, दा ओबेराय राजविलास, मयूर यूनिकोटेर्स, एचजी इंफ़्रा, सेंत गोबेन, हावेल्स इंडिया, कॉन्टिनेंटल इंजीनियरस प्राइवेट लिमिटेड, मित्सुई प्राइम, अमोल फार्मासूटिकल्स आदि है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी चालू है।
यूईएम व शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रेल को जयपुर के आरईसी में किया जायेगा प्रशिक्षुता सह नौकरी मेला का आयोजन
By -
April 21, 2025
0
Tags: