पिलानी (श्रीराम इंदौरिया): पिलानी के मुख्य बाजार में गोपीनाथ जी मंदिर से शेरीया मंदिर तक बनी सड़क को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला ने जिला कलेक्टर को इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होने के साथ ही लीपापोती की गई है। विदित हो यह सड़क पहले सीमेंट की थी लेकिन उस सीमेंट को बिना हटाए ही डामर युक्त सड़क का निर्माण करवा दिया। स्थानीय दुकानदारों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि इससे अच्छा तो वह टूटी सड़क ही थी। सड़क निर्माण में केवल सिर काला किया गया है, जिसका अंदाजा सड़क की मोटाई को देखकर लगाया जा सकता है। झेरलीवाला ने जिला कलेक्टर से इसको लेकर जांच करने के साथ ही उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया।
3/related/default