पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने झांझोंत मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पिलानी में हुई सभा मे ज्ञापन सौंपा। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल के नेतृत्व में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने झांझोंत मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पिलानी में हुई सभा मे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि चिड़ावा के नजदीकी गांव झांझोत में असामाजिक तत्वों द्वारा 23/24 मार्च की मध्यरात्रि को गांव के बाबा गोरखनाथ मंदिर की दीवारों पर हिंदू देवी देवताओं और पुजारी के ऊपर अभद्र गालियां लिखी गई थी। इस घटना से जिले भर के सर्व हिन्दू समाज में भारी रोष है। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बावजूद आज तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है। पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है या फिर पुलिस किसी विशेष जाति के लोगों के दबाव के कारण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। हिंदू युवा वाहिनी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है की गाँव के कुछ असामाजिक तत्व काफी समय से गाँव का माहौल खराब करने का असफल प्रयास कर रहे है, जिसके कारण गांव में भय का माहौल बना हुआ है। इसलिए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया जाए। मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी झुंझुनूं को निर्देशित किया कि इस मामले में जितना जल्दी हो सके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए ।
पिलानी में हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्त्व मे मुख्यमंत्री को सौंपा झांझोंत मामले को लेकर ज्ञापन
By -
April 21, 2025
0
Tags: