मुकुंदगढ़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): डूंडलोद के रामचंद्र गोयनका स्कूल के पूर्व सहपाठी समूह की प्रेरणा से समूह के सदस्य शिव कुमार सैनी, ओमप्रकाश सैनी, सुरेंद्र कुमार सैनी के सौजन्य से पुलिस थाना मुकुंदगढ़ में फ़िल्टर आरओ युक्त वाटर कूलर भेंट किया गया। सोमवार को एक सादे समारोह मे समूह के सदस्यों एवं थाना स्टॉफ की उपस्थिति में थानाधिकारी सरदारमल यादव ने वाटर कूलर का शुभारंभ किया। थानाधिकारी सरदार मल यादव ने वाटर कूलर उपलब्ध करवाने के लिए सहपाठी समूह का आभार प्रकट किया। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ऐसे कार्यो से दूसरे भामाशाहों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर समूह के ओमप्रकाश सैनी, परमेन्द्र सैनी, शंकर लाल शर्मा, मुकेश पारीक, सुभाष भूत, हुसैन खान, सचिन सैनी, सीताराम जीनगर, रामजीलाल जांगिड़, बृजमोहन मीणा, दिलीप भाटी, महेश बड़गुर्जर, रघुवीर सिंह एवं थाना स्टाफ के हैड कांस्टेबल रामप्रताप मील, कांस्टेबल रामप्रताप, कांस्टेबल रोशन लाल, कांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल मुल्तानाराम उपस्थित रहे।
3/related/default