झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शेखावाटी अंचल के दौरे के द्वितीय चरण में वीर प्रसूता भूमि झुंझुनूं पहुंचने पर सर्किट हाउस में विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया व विप्र सेना जिला अध्यक्ष गुलजारी लाल शर्मा के नेतृत्व में विप्र सेना ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ ही विप्र सेना के प्रतीक चिन्ह व विप्र सेना का दुपट्टा व शाल ओढाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के दौरे को लेकर जिले के विप्र समाज ने पलक पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुप गुढु पुरोहित, विनोद हिसारिया, बालमुकुंद शर्मा, विनोद पुजारी, नरेंद्र शर्मा ढाणिवाले, किशन छक्कड़, एडवोकेट रवि शुक्ला, लीलाधर पुरोहित, महामंत्री नरेंद्र शर्मा ढाणी, बिनोद शर्मा सहित काफी गणमान्य ब्राह्मण लोग शामिल थे। विदित हो झुंझुनूं की विप्र सेना विप्र समाज के हितों को सर्वोपरि रखने के साथ ही सर्व समाज से सद्भाव के भाव के साथ काम करती है।
3/related/default